17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद छठी महोत्सव व भंडारा का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद छठी महोत्सव व भंडारा का आयोजन

गढ़वा शहर से सटे दानरो नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध जुड़वनियां मंदिर में इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद छठी महोत्सव का आयोजन हुआ. इस धार्मिक और सामुदायिक आयोजन में काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इसे एक महत्वपूर्ण बना दिया. इस अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. विदित हो कि जुड़वनियां मंदिर, जो अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता के लिए पूरे क्षेत्र में जाना जाता है, ने इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी भक्ति और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद छठी महोत्सव का आयोजन जुड़वनियां मंदिर में वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है. इस आयोजन में मंदिर के पुजारियों और समिति के सदस्य भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा करते हैं. इसके बाद भगवान को विशेष रूप से तैयार किए गये प्रसाद, जिसमें हलवा, पुड़ी और सब्जी शामिल होते हैं, का भोग लगाया जाता है. यही भोग बाद में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाता है. इस वर्ष भी काफी संख्या में श्रद्धालु इस महोत्सव में शामिल हुए और देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर समिति के अध्यक्ष पिंटू चौबे ने कहा कि यह आयोजन धार्मिक आस्था और परंपरा के प्रति लोगों की श्रद्धा का प्रतीक है. उनके अनुसार मंदिर समिति पिछले 12 वर्षों से इस महोत्सव को आयोजित कर रही है, और हर वर्ष यह आयोजन और भी भव्य होता जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार भी छठी महोत्सव में मंदिर के पोषक क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के अलावा गढ़वा शहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति ने व्यापक प्रबंध किये थे. इनकी रही भूमिका : समिति के अध्यक्ष पिंटू चौबे, महामंत्री प्रेम दिवाना,कोषाध्यक्ष मंटु साव, संगठन मंत्री राम सनेह कुशवाहा, सह संगठन मंत्री आनंद पांडेय, उमेश मेहता, मंत्री रामदेव पाल, अजय यादव, मुरली कुमार, चंदन मेहता, विश्वकर्मा महतो,सतीश कुमार, सूरज कुमार, अवधेश कुमार, विकास कुमार, कुमुद वर्मा, ब्रजेंद्र दुबे, बिट्टू तिवारी, सतेंद्र पाल, विष्णु यादव, गुड्डू चौरसिया सहित समिति के सदस्यों ने इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें