युवक की संदेहास्पद मौत, मृतक के घर में ही घुस गया खोजी कुत्ता
युवक की संदेहास्पद मौत, मृतक के घर में ही घुस गया खोजी कुत्ता
गढ़वा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव के धरती टोला निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र अमरेश कुमार सिंह (25 वर्ष) की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी. शनिवार की सुबह उसका शव घर से करीब 400 मीटर दूर स्थित सुनसान स्थान में एक नीम के पेड़ से गमछा के सहारे लटकता पाया गया. ओबरा गांव के मोतीलाल सिंह ने अमरेश कुमार सिंह के शव को नीम के पेड़ से लटकता हुआ देखकर उसके घरवालों को सूचना दी. इसके बाद मृतक के परिजन तथा उसके पड़ोसी वहां पहुंचे. तब तक वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. लोगों ने इसकी सूचना गढ़वा थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के अंत्यपरीक्षण के लिए वहां से उठाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने खोजी कुत्ता बुलाकर इसकी जांच कराने की मांग रख दी. इसके बाद पुलिस ने खोजी कुत्ता बुलाया, जो घटना स्थल से चलकर मृतक के घर में ही घुस गया. इसपर ग्रामीण कुत्ता की कार्रवाई को ही गलत बताने लगे. इसके बाद ओबरा पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने वहां से शव उठाकर सदर अस्पताल में लाकर अंत्यपरीक्षण कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पिता ने कहा, मैं स्तब्ध हूं : इस संबंध में मृतक के पिता सुखदेव सिंह ने बताया कि अमरेश शुक्रवार की रात नौ बजे घर में खाना खाने के बाद गांव के देवीधाम पर नागपंचमी के मौके पर आयोजित कीर्तन में भाग लेने चला गया था. गांव के लोगों के साथ देवीधाम पर ही रात 1:30 बजे तक देखा गया. इसके बाद शनिवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें किसी पर शक नहीं है. लेकिन अमरेश की मौत की घटना को लेकर वह स्तब्ध हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है