विशुनपुरा के पतिहारी में इस्तेहार अंसारी के घर के पास 14 वें वित्त से लगायी गयी सोलर जलमीनार एक माह से खराब है. इधर लोगों को गर्मी में पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण इस्थार अंसारी, क्यामुद्दीन अंसारी, एजाज अंसारी, सबजाहा बीबी, नूरसी बीबी, यसोदा बीबी, जुलेखा बीबी, सुबनेखा बीबी, लायलून बीबी, शयरा बीबी, मजनूम बीबी, शबनम बीबी, कुलसुम बीबी, हसबुन बीबी व रुकसाना बीबी ने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व जलमीनार लगवायी गयी थी. लेकिन एक माह से यह खराब है. ग्रामीणों ने बताया कि जममीनार में स्टार्टर, मोटर खराब होने के कारण पानी देना बंद हो गया है. इस कारण ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस टोले में 30 घरों के करीब 150 लोग रहते हैं. जलमीनार खराब होने से पांच सौ मीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में पालतू पशुओं को पानी पिलाने में परेशानी हो रही है.
जलमीनार की मरम्मत जल्द होगी : मुखिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है