सोलर जलमीनार चार माह से खराब

सोलर जलमीनार चार माह से खराब

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 8:24 PM

सोलर जलमीनार चार माह से खराब

विशुनपुरा. विशुनपुरा पंचायत में ललित मेहता के घर के पास मुख्य सड़क किनारे लगी सोलर जलमीनार चार माह से खराब है. जल मीनार खराब हो जाने से गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण रिंकी देवी, सोना कुंवर, विणा कुंवर, लगन प्रसाद, सुनीता देवी, रामजी राम, अनिता देवी, फूलकुमारी देवी, प्रमिला देवी, मीना देवी हरिहर राम, मंजू राम व अर्जुन राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व जलमीनार लगायी गयी थी. लेकिन चार माह से यह खराब है. ग्रामीणों ने बताया कि जल मीनार में स्टार्टर व समरसेबुल खराब होने के कारण पानी देना बंद हो गया है. इस कारण ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस जलमीनार पर लगभग 20 घरों के 100 लोग आश्रित हैं. जलमीनार खराब होने से दूसरे के निजी चापाकल से पानी लाकर पीना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में पालतू पशुओं को पानी पिलाने में भी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मुखिया से शिकायत की गयी. लेकिन मुखिया ने फंड में पैसा नही होने की बात कही है. इधर बीडीसी शांति देवी ने भी पानी की समस्याओं को लेकर जलमीनार की मरम्मत कराने की मांग की है. इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुखिया प्रमिला देवी ने कहा कि जल मीनार की मरम्मत जल्द करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version