मतदान केंद्र पहुंचने से पहले किसी ने दे दिया था वोट

मतदान केंद्र पहुंचने से पहले किसी ने दे दिया था वोट

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:04 PM

लोकतंत्र के इस महापर्व में भवनाथपुर निवासी 70 वर्षीय गौरी देवी अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकी. इसका उन्हें काफी मलाल है. सोमवार को गौरी देवी अपने पहचान पत्र के साथ राजकीय बुनियादी विद्यालय में बूथ नंबर-122 पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची थी. उन्हें क्या पता था कि उनका वोट किसी ने दे दिया है. गौरी देवी अपना मत नहीं दे पायी. इस संबंध में पूछे जाने पर पीठासीन पदाधिकारी अजय कुमार मिंज ने बताया कि चिह्नित मतदाता की प्रति में गौरी देवी का मत का प्रयोग किया जा चुका है. उनका वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से दे दिया गया है. इसलिए दोबारा वे अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकती हैं. जब इसकी जानकारी गौरी देवी को हुई, तो वे काफी दुखी हुई. उन्होंने कहा कि हमने तो कहीं वोट दिया ही नहीं हैं. उनका वोट किसने दिया, उन्हें खुद पता नहीं है.

जांच करायी जायेगी : उपायुक्त

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने कहा कि पोस्टल बैलेट में बोगस होने का प्रश्न नहीं उठता है. यह कैसे हुआ, यह जांच का विषय है. इसकी जांच करायी जायेगी. वे फिर दोबारा मत नहीं दे सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version