दामाद ने सास को पीटकर किया घायल, प्राथमिकी

दामाद ने सास को पीटकर किया घायल, प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:43 PM
an image

गढ़वा. बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलगा गांव निवासी रामधनी रजवार की पत्नी 65 वर्षीय जगती देवी को उसके दामाद ने पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल जगती ने बताया है कि उसकी बेटी रिपनी देवी की शादी बरडीहा थाना क्षेत्र के जिका गांव में रमेश रजवार से हुई है. रिपनी को तीन संतान हैं. तीन माह पहले रमेश रजवार एवं रिपनी में झगड़ा हुआ और रिपनी अपने दो बच्चों को लेकर सलगा गांव में अपनी मां जगती देवी के पास आकर रह रही है. सोमवार को जगती देवी गांव में ही दूध बेचकर घर लौट रही थी. तभी सलगा गांव में ही उसका दामाद ने रास्ते में पकड़ लिया और जगती देवी को यह कह कर डंडे से पीटने लगा कि बेटी को अपने घर में क्यों रखी हो. इस घटना में जगती देवी के सिर समेत शरीर के विभिन्न हिस्से में गंभीर चोट लगी है. इस घटना को लेकर जगती देवी बरडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version