बेटों ने मां-बाप को पीटकर किया घायल
बेटों ने मां-बाप को पीटकर किया घायल
नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के कोलझिंकी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो बेटों ने अपने मां-बाप को मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में नसरुद्दीन मियां के पुत्र अब्दुल एवं उसकी पत्नी सफिरण बीवी शामिल हैं. इसमें अब्दुल को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में सफिरण बीवी ने बताया कि उसके घर के पास घोड़ानी में सेमी लगा हुआ था. इसमें से सेमी तोड़ने को लेकर उसकी बहू कुसुम बीवी तथा सैरा बीवी में झगड़ा हो रहा था. सफिरण दोनों को समझा-बुझाकर शांत करा रही थी. इस पर आक्रोशित होकर इसके बेटे रजब अली व हजरत अलतथा उसकी बहू कुसुम बीबी एवं सैरा बीवी ने मिलकर उसके व उसके पति के साथ मारपीट कर दी. बाद में दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है