18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि क्षेत्र में विशेष कार्य करने के निर्देश

स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि क्षेत्र में विशेष कार्य करने के निर्देश

आकांक्षी जिला एवं जिले के आकांक्षी प्रखंड को लेकर नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटर (सूचकांक) पर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने समीक्षा बैठक की. इसमें नीति आयोग के 49 प्रमुख इंडिकेटर में प्रमुख छह सूचकांकों की समीक्षा की गयी. इसमें गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल एवं पूरक पोषाहार, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच, सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण, स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड मुहैया कराना एवं स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे सूचकांक शामिल हैं. इनकी पूर्ति के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में विशेष कार्य करने को लेकर निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलिवरी, सेक्स रेशियो, मालन्यूट्रिशन व एमटीसी सेंटर का संचालन समेत अन्य क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विशेष फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया. बताया गया कि चार जुलाई से शुरू यह अभियान लगातार 30 सितंबर तक चलेगा. इसमें उपरोक्त मुख्य छह सूचकांकों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही गयी. इसके लिए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को नियमित रूप से अपने स्तर से इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा.

स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त : बैठक में उपस्थित नीति आयोग के पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं शिक्षा इन तीन इंडिकेटर में लगभग शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है. शेष तीन इंडिकेटर का शत-प्रतिशत लक्ष्य विशेष अभियान चलाकर अगले तीन माह में प्राप्त कर लिया जायेगा. सिविल सर्जन ने कहा कि इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को डोर टू डोर जाकर गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. जहां एएनएम या स्वास्थ्य सहिया उपलब्ध नहीं है, वैसी जगहों पर विशेष कैंप लगाकर बच्चों के टीकाकरण संबंधी सूचकांक को पूर्ण किया जायेगा.

गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार को लेकर जन जागरूकता जरूरी : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि एएनसी के रजिस्ट्रेशन के लिए सेविका-सहायिका को गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार देने एवं इसकी उपयोगिता और लाभ के बारे में व्यापक जन जागरूकता लाने की जरूरत है. जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में पेयजल, विद्युतीकरण, शौचालय, सुचारू रूप से पठन-पाठन जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित कराया गया है. साथ ही उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, बच्चों के बीच टेक्स्टबुक एवं साईकिल का वितरण सुनिश्चित कराने समेत अन्य जरूरी इंडिकेटर पर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए साइकिल वितरण एवं टेक्सबुक का वितरण अगले दो से तीन सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा.

मंझिआंव में भी अभियान का शुभारंभ : बैठक में गढ़वा जिले के आकांक्षी प्रखंड मंझिआंव में भी नीति आयोग के तहत ब्लॉक संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया. इसके बाद प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न इंडिकेटर अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गयी.

उपस्थित लोग : बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, नीति आयोग के पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें