22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा-मंझिआंव-कांडी सड़क के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

गढ़वा-मंझिआंव-कांडी सड़क के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में नये समाहरणालय स्थित सभागार में जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा हुई. इस दौरान उपायुक्त ने अपूर्ण योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. विशेष रूप से पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की योजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने गढ़वा-मंझिआंव-कांडी सड़क मार्ग के निर्माण में तेजी लाने को कहा. लघु सिंचाई विभाग के तहत तिलदाग में चल रहे चेकडैम निर्माण कार्य पूर्ण करने सहित अन्य सिंचाई योजनाओं से संबंधित कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त ने खेल विभाग के तहत मझिआंव एवं डंडई में ओपन जिम निर्माण से संबंधित जानकारी लेते हुए जिला खेल पदाधिकारी को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत संबंधित कार्य पूर्ण कर जिम का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की बात कही. वहीं पूरी हो चुकी योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया.

कनहर पाइपलाइन का 67 फीसदी का पूरा : कनहर पाइपलाइन योजना के तहत प्रगति कार्य के बारे में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ने बताया गया कि इसका 67 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष कार्य भी समय पर पूरा कर लिया जायेगा. इस दौरान ग्रामीण विकास, भू अर्जन, शिक्षा, एनआरइपी, पंचायती राज एवं अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी.

उपस्थित लोग : बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें