एसपीजी के अधिकारियों ने सुरक्षा का लिया जायजा
एसपीजी के अधिकारियों ने सुरक्षा का लिया जायजा
21 सितंबर को श्री बंशीधर नगर में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. गुरुवार को एसपीजी कमांडो ने रक्षा मंत्री के आगमन व प्रस्थान सहित जिस रास्ते से वह गुजरेंगे, वहा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. एसपीजी के अधिकारियों ने अनुमंडल मैदान में एक हेलीपैड तथा सिरियाटोंगर स्थित स्थल पर एक हेलीपैड बनाने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया. एसपीजी की टीम ने बंशीधर मंदिर तथा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल गोसाई बाग मैदान का भी निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने आवागमन में परेशानी नहीं हो, इसके लिए सड़क का अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाठक की गयी.
उपस्थित लोग : मौके पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, कार्यपालक दंडाधिकारी हंस हेंब्रम, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, सिटी मैनेजर प्रणय मंडिलवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ व संजय कास्यकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है