एसपी की गाड़ी फंसी, टेंपो पलटा, अब बड़ी दुर्घटना का इंतजार

एसपी की गाड़ी फंसी, टेंपो पलटा, अब बड़ी दुर्घटना का इंतजार

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:14 PM

गढ़वा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर रंका थाना मोड़ स्थित बौली कुआं के पास एनएच पर बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. गड़्ढ़े तो कई हैं लेकिन यहां सड़क के बीचोंबीच एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जिसमें जल जमाव हो गया है. इस सड़क पर वाहन चालकों को परेशानी होती है तथा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का खतरा रहता है. जल जमाव के काऱण चालक समझ नहीं पाते हैं कि वहां बड़ा गड्ढा है. पिछले रविवार को गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय की स्कार्पियो इसी गड्ढे में फंस गयी थी. तब उनके सुरक्षा जवानों ने धक्का देकर गाड़ी बाहर निकाला था. इसके बाद सोमवार को इसी गड्ढे में स्कूली बच्चों से भरा एक टेंपो पलट गया. सौभाग्यवश बच्चों को कोई चोट नहीं लगी. स्थानीय लोगों ने पलटे टेंपो को तुरंत खड़ा कर दिया. इससे पहले भी इस गड्ढे में कई छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. गौरतलब है कि इस एनएच के किनारे नाली निर्माण कर रहा संवेदक ने कुछ लोगो के विरोध के कारण बीच में काम छोड़ दिया. इस कारण नाली नहीं बन सका. एनएच किनारे दोनों तरफ लोगों का मकान है. नाली के पानी की निकासी न होने से नाली का गंदा पानी एनएच पर बहता है. इससे सड़क टूट गयी है तथा वहां गड्ढा बन गया, जो धीरे-धीरे बड़ा हो गया. लेकिन संबंधित विभाग इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. बीच-बीच में स्थानीय प्रशासन गड्ढे को गिट्टी का डस्ट से भर देता है. लेकिन एनएच के दोनों किनारे जल जमाव होने से पुनः स्थिति वही हो जाती है. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि वह अपने स्तर से बौली कुआं के पास एनएच पर बने गड्ढे में कई बार डस्ट भरवा चुके हैं. स्थानीय लोगों ने इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version