Loading election data...

गढ़वा में श्री विधि से खेती करनेवाले 426 किसानों को नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

जिला कृषि पदाधिकारी ने उक्त किसानों को दी जाने वाली राशि 15 फरवरी 2021 को ट्रेजरी से जिला कृषि विभाग के निजी खाते में डलवा ली. लेकिन दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी उक्त राशि (लगभग सात लाख रुपये) किसानों के खाते में नहीं भेजी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2023 1:02 AM

मनोज दुबे, मझिआंव

कृषि विभाग के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 में किसानों को श्री विधि से खेती का प्रशिक्षण दिया गया था. सरकार के निर्देश पर खेती की पैदावार बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण एनजीओ एक्शन वर्क डेवलपमेंट (अवार्ड) एवं किसान मित्र ने दिया था. साथ ही श्री विधि से खेती करने एवं उपज बढ़ने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान था. लेकिन आज तक गढ़वा जिले के मझिआंव के 426 किसानों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. इससे यहां के किसानों में कृषि विभाग के प्रति रोष है.

किसानों एवं किसान मित्र आनंद कुमार दुबे का आरोप है कि फॉर्म भरवाने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में 321 किसानों में मात्र 160 किसानों का तथा 2012-13में 266 किसानों का आवेदन स्वीकृत किया गया. इसके बाद निवर्तमान जिला कृषि पदाधिकारी ने उक्त किसानों को दी जाने वाली राशि 15 फरवरी 2021 को ट्रेजरी से जिला कृषि विभाग के निजी खाते में डलवा ली. लेकिन दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी उक्त राशि (लगभग सात लाख रुपये) किसानों के खाते में नहीं भेजी गयी है.

Also Read: गढ़वा के डंडई में कूड़ेदान की नहीं है व्यवस्था, हर जगह लग रहा कचरे का अंबार
खाता नंबर या बैंक कोड गलत रहने के कारण नहीं भेजी गयी राशि : जिला कृषि पदाधिकारी

इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने दूरभाष पर बताया कि श्री विधि की प्रोत्साहन राशि आधे किसानों के खाते में भेज दी गयी है. अभी ऑफिस से बाहर रहने के कारण ठीक से डाटा याद नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों का बैंक खाता गलत था या बैंक कोड सही नहीं था, उन किसानों को राशि नहीं दी गयी है. उनके द्वारा आवेदन पत्र जमा करने के बाद खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version