स्वस्थ रहने के लिए मादक पदार्थों से दूर रहें : उपायुक्त
स्वस्थ रहने के लिए मादक पदार्थों से दूर रहें : उपायुक्त
मादक पदार्थों का दुरुपयोग रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार की सुबह समाहरणालय परिसर से रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड थीम के तहत जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में आयोजित यह मैराथन दौड़ स्थानीय रंका मोड़ तक गया. दौड़ के समापन पर उपायुक्त श्री जमुआर ने इसके उद्देश्यों के बारे कहा कि ड्रग्स सेहत के लिए काफी हानिकारक है. इससे हम माउथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए हमें ड्रग्स से दूर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रखंड एवं जिला स्तर पर यह कार्यक्रम चलाया गया है. नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से भी आमजनों को जागरूक किया जा रहा है. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को विद्यालय के समीप मादक पदार्थों की बिक्री न हो, यह सुनिश्चित कराने को कहा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों के सहयोग से वह पिछले एक सप्ताह से जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. विशेषकर युवा पीढ़ी इसे समझे और ड्रग्स से दूर रहे. इस दौरान उपायुक्त ने झारखंड सरकार द्वारा ड्रग फ्री झारखंड को लेकर आमजनों से की गयी अपील पढ़कर सबको संकल्प भी दिलाया. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त पीढ़ी ही मजबूत राज्य का निर्माण कर सकती है.
दौड़ में हुए शामिल : इस मैराथन दौड़ में अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, गढ़वा एसडीओ विजय कुमार, सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला योजना पदाधिकारी सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस सुशील कुमार दास, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केशरी, जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान व जेएसएलपीएस की महिलाओं सहित अन्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है