14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ मजबूत कर इंडिया प्रत्याशी को जिताने का लें संकल्प

बूथ मजबूत कर इंडिया प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लें

इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को धुरकी में हुई. इसमें मुख्य रूप से झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, जिप अध्यक्ष शांति देवी, धुरकी प्रमुख शांति देवी, शैलेश चौबे व मुक्तेश्वर पांडेय उपस्थित थे. बैठक में पूर्व विधायक श्री देव ने कहा कि हम सबको मिलकर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुईयां को जिताने का प्रयास करना है. इस क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा पलायन है. वर्तमान सांसद इसे रोकने में असफल रहे हैं. इसलिए इस बार का सांसद इन समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए. ताहिर अंसारी ने बूथ कमेटी को मजबूत कर सभी बूथों पर जीत का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया. उन्होंने कहा कि हम लोग बूथ की मजबूती और कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ममता भुइयां को सभी जगह से अपार समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि इस बार पलामू ही नहीं, झारखंड की तस्वीर बदलने वाली है. सभी जगह पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. बैठक की अध्यक्षता अरविंद यादव ने की तथा संचालन इसराइल खान ने किया.

उपस्थित लोग : बैठक में इसराइल खान, जियाउद्दीन खान, इनामुल हक अंसारी, जाबीर अंसारी, रामकिशन कोरवा, बसंत गौड़, राम आधार राम, रामभरोसा राम व शंभू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें