गोपालन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें : डीडीएम
गोपालन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें : डीडीएम
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे गाय पालन प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षण ले रहे लोगो के बीच डीडीएम नाबार्ड दीपक पासवान और संस्था के निदेशक इंदु भूषण लाल ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों एवं पशु पालकों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध करा कर लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम कर रही है. पशुपालक, पशु धन की वृद्धि के लिए कल्याणकारी योजना का लाभ उठायें. श्री लाल ने कहा कि अच्छी नस्ल के दुधारू पशु पाल कर अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर सकते हैं.
उपस्थित लोग : मौके पर संस्था के संकाय मिथलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, रूस्तम अली, अभिषेक कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार रवि, प्रेमनाथ और प्रद्युमन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है