डीजे नहीं बजाने के आदेश का सख्ती से अनुपालन करें

डीजे नहीं बजाने के आदेश का सख्ती से अनुपालन करें

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:52 PM

धुरकी. ध्वनि प्रदूषण से बचने को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों के साथ थाना परिसर में रविवार को बैठक की. इस दौरान बैठक में थाना प्रभारी ने डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्देश डीजे संचालकों को दिया. कहा कि हम सभी को माननीय न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करना चाहिए. इसलिए किसी भी कार्यक्रम में पूर्ण रूप से डीजे नहीं बजाने के आदेश का सख्ती से अनुपालन करना होगा. थाना प्रभारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति सभी डीजे संचालकों को उपलब्ध करा दी गयी है ताकि उन्हें प्रतिबंध के बारे में पूर्ण जानकारी हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी संचालक निर्देश का उल्लंघन करेगा, तो उस पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी ने लोगों से कहीं भी डीजे का संचालन होने पर पुलिस को तुरंत सूचना देने की अपील की है. वहीं जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version