क्रशिंग प्लांट की नीलामी के खिलाफ अनिश्चतकालीन धरना शुरू

क्रशिंग प्लांट की नीलामी के खिलाफ अनिश्चतकालीन धरना शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:26 PM

भवनाथपुर. भवनाथपुर में क्रशिंग प्लांट की नीलामी के बाद लोहे के शेड व अन्य चीजों के कटिंग कार्य के विरोध में विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले इसके सदस्यों ने टाउनशिप स्थित गोलचक्कर पर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं. समिति के सदस्यों ने इसके पूर्व श्री बंशीधर नगर एसडीओ को लिखित पत्र सौंपकर इससे अवगत करा दिया है. उल्लेखनीय है कि इस धरना शुरू होने से पूर्व 17 दिसंबर को भी सेल के प्रशासनिक भवन पर एक दिवसीय धरना दिया गया था. विधायक अनंत प्रताप देव ने समिति की मांग का समर्थन करते हुए क्रशिंग प्लांट को नहीं काटने की चेतावनी प्रबंधन को दी थी. लेकिन अभी तक इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. इसी के बाद विस्थापितों ने अनिश्चतकालीन आंदोलन शुरू किया है. टाउनशिप स्थित गोलचक्कर पर धरना को संबोधित करते हुए विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सह इंटक त्रिपाठी गुट के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौबे ने कहा कि यदि क्रशिंग प्लांट को काटा जाता है, तो मंगलवार से सेल के प्रशासनिक भवन पर धरना हस्तांतरित करते हुए उग्र आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन भवनाथपुर के अस्तित्व को मिटाने पर तुला है. विस्थापित इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उपस्थित लोग : मौके पर विस्थापित संघर्ष समिति अध्यक्ष विरेंद्र साह, दीपक जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, ददुली साह, शनिचर अगरिया, भरत साह, रामपति देवी, चिंता देवी, योगेन्द्र राम, मुन्ना उरांव, अमेंदर साह व राजकुमार साह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version