मेराल. मेराल प्रखंड के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय ओखरगाड़ा के छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे की वसूली करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को करीब दो घंटे तक गढ़वा-मझिआंव मुख्य मार्ग जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद मेराल बीडीओ सतीश भगत व थाना प्रभारी विष्णुकांत ने जाम स्थल पर पहुंचकर मामले को लेकर विद्यार्थियों से पूछताछ की तथा विद्यार्थियों को समझा कर सड़क जाम हटवाया. इधर इस मामले को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बीडीओ को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. विद्यार्थियों द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार कक्षा नौ के लिए 900 तथा कक्षा दसवीं के लिए 1100 रु की वसूली की जा रही है. जबकि शिक्षा विभाग ने नौवीं कक्षा के लिए 250 रुपये तथा दसवीं कक्षा के लिए 740 रुपया शुल्क निर्धारित किया है. अध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप : विद्यार्थियों का यह भी आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष चंद्रवंशी विद्यालय के बाहर उनकी जमीन पर साइकिल खड़ा करने पर अभद्र व्यवहार करते हैं. इस आरोप को आशीष चंद्रवंशी ने निराधार बताया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार से इस मामले को लेकर फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा : बीडीओ इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के आरोप के मद्देनजर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी मामले से अवगत करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है