मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए विद्यार्थी

मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए विद्यार्थी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:07 PM

जीएन कॉन्वेंट स्कूल में सेकंडरी और सीनियर सेकेंडरी में सीबीएसई बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद बुके प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सकुल के निदेशक मदन केशरी ने कहा क वैसे छात्र- छात्राएं जिन्होंने 65 प्रतिशत मार्क्स पाया है, उनका स्कॉलरशिप के आधार पर मुफ्त नामांकन होगा. यदि वे आगे की परीक्षा में अच्छा करते हैं, तो विद्यालय प्रबंधन वार्षिक फी में भी विशेष छूट देगा. प्रिंसिपल सीबी सिन्हा ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की. उपस्थित अभिभावकों ने भी स्कूल की अध्ययन-अध्यापन पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान टॉपर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स से पढ़ाई करने और अच्छे अंक लाने के टिप्स साझा किये. सभी सफल बच्चों को बुके, प्रशस्ति पत्र, शील्ड और विशेष उपहार दिया गया. मंच का संचालन उपप्राचार्य बीके ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापन पीजीटी टीचर नीरा शर्मा ने किया. यह कार्यक्रम शिक्षक संजीव कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर अभिभावक, शिक्षक व स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version