20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि महाविद्यालय गढ़वा के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, समीक्षा को प्रथम व सुनिधि को तीसरा स्थान

कृषि महाविद्यालय गढ़वा के अधिष्ठाता सह कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में सभी प्रयोगशालाअों ने अच्छी तरह काम करना शुरू कर दिया है.

गढ़वा : कृषि महाविद्यालय गढ़वा के विद्यार्थियों ने कृषि स्नातक की फाइनल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. सत्र 2019-20 के स्नातक कृषि के छात्र-छात्राओं में समीक्षा कुमारी ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान एवं सुनिधि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस वर्ष पास होने वाले 44 छात्र-छात्राओं में बलराम प्रसाद एवं आराध्या कुमारी का अमूल एवं मोहम्मद जावेद आलम का खेती जैसी कंपनियों में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय स्तर से कैंपस सेलेक्शन हुआ है.

इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में दाखिला लिया है. इनमें निवेदिता चौधरी को आइआइएम रोहतक, सुनिधि को गोवा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट गोवा तथा अन्य चार विद्यार्थियों को आइएमएस बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में नामांकन हुआ है. इस महाविद्यालय के अन्य 24 विद्यार्थी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद काउंसेलिंग की प्रतीक्षा में हैं. जबकि कई अन्य विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न संस्थाओं में दाखिला ले चुके हैं. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार बेहतर परिणाम का कारण महाविद्यालय में पठन-पाठन का अच्छा वातावरण होना है. बताया गया कि इस महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग एवं कम्युनिकेशन स्किल पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

भविष्य में परिणाम और बेहतर होंगे : डॉ अशोक कुमार

कृषि महाविद्यालय गढ़वा के अधिष्ठाता सह कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में सभी प्रयोगशालाअों ने अच्छी तरह काम करना शुरू कर दिया है. पुस्तकालय में भी अच्छे पुस्तकों का संग्रह है. साथ ही इस वर्ष से यहां के विद्यार्थियों को ई- बुक की सुविधा भी मुहैया करायी जा रही है. इससे भविष्य में यहां का परिणाम और बेहतर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें