भवनाथपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते कई पुरस्कार

भवनाथपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते कई पुरस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:15 PM
an image

डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के बच्चे केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल के क्षेत्र में तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय का परचम लहरा रहे हैं. यहां के विद्यार्थियों ने डीएवी वार्षिक स्पोर्टस-2024 में क्लस्टर लेवल व फिर जमशेदपुर में आयोजित जोनल लेवल में अन्य डीएवी की टीमों को परास्त करते हुए गोल्ड मेडल एवं विजेता ट्रॉफी हासिल की है. वहीं नेशनल लेवल गर्ल्स वॉलीबॉल टीम में यहां की छात्राओं ने अपनी जगह बनायी है. साथ ही हैंडबॉल गर्ल्स टीम क्लस्टर लेवल जीत कर तथा स्टेट लेवल में तीसरा स्थान लाकर ब्रांज मेडल की हकदार बनी है. वालीबॉल गर्ल्स टीम की कप्तान प्रिया ने बताया की हमारे खेल शिक्षक एके सिंह का कुशल निर्देशन एवं प्राचार्य के आशीर्वाद से ही यह उपलब्धि हम सब प्राप्त कर सके हैं. बेस्ट प्लेयर के रूप में चुनी गई पूर्णिमा ने कहा कि हमारे गुरुजनों का एवं हमारे साथियों का ऐसे ही सहयोग बना रहा, तो नेशनल भी जीत कर भवनाथपुर डीएवी स्कूल का नाम रोशन करेंगे. जीत की खुशी में सराबोर इशिका सिंह, रश्मि कुमारी, कशिश सिंह, वैष्णवी कुमारी चौहान, सुहानी सिंह, अनन्या, खुशी एवं पायल को प्राचार्य ने गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया. वहीं अनुमंडलीय स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अलग-अलग समूह में कृष मिश्रा, अक्षिता द्विवेदी एवं आरुष दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रमाण पत्र और ट्रॉफी हासिल किया. वहीं क्विज प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में सुधांशु शुक्ला, कृष मिश्रा और सुस्मित द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल व प्रमाण पत्र हासिल किया. क्विज प्रतियोगिता में ही ग्रुप-डी में फर्स्ट प्राइज माधव माहेश्वरी आरुष दुबे एवं विक्रम सिंह ने प्रमाण पत्र के साथ प्राचार्य के हाथों ग्रहण किया. इस अवसर पर प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वह हर संभव प्रयास करने को तैयार हैं. प्राचार्य ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान कर बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की. प्राचार्य ने खेल शिक्षक अरुण सिंह एवं अंजलि को भी बधाई दी. मौके पर बृजेंद्र सिंह, प्रवीण पांडेय, संजय राय भट्ट, सूरज सिंह, गणेश त्रिवेदी एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version