विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ, भारत होगा स्वच्छ व साफ
विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ, भारत होगा स्वच्छ व साफ
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के निर्देशानुसार नगर पंचायत के कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अखौरी तहले, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूबेतहले, एलके पब्लिक स्कूल एवं नव प्राथमिक विद्यालय रजवारी टोला, दूबेतहले के विद्यार्थियों को नगर प्रबंधक श्री जितेश कुमार व स्वच्छता प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने स्वच्छता की शपथ दिलायी. कहा गया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की गयी थी. हम आजाद हो गये. अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी दूर कर भारत माता की सेवा करें.
शपथ के दौरान कहा गया कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा. हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा. मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा. सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा. इस विचार के साथ में गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा. मैं अन्य 100 लोगों को भी स्वच्छता की शपथ लेने को प्रेरित करूंगा. वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा. मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरह बढ़ाया गया मेरा यह कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.उपस्थित लोग : मौके पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, विश्वजीत कुमार, कुमारी रीना, शिल्पी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है