22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : सेवानिवृति शिक्षक के साथ छह किलोमीटर पैदल चले विद्यार्थी

विदाई समारोह में प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि उमेश कुमार कर्ण एक शालीन, गुणवान और मिलनसार शिक्षक हैं. विद्यालय से सेवानिवृत्ति के बाद अब वह समाज को शिक्षित करने का दायित्व निभायेंगे.

गढ़वा : गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के मवि, गम्हरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद कर्ण की सेवानिवृत्ति के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी. विदाई समारोह के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग, शिक्षक और छात्रों ने शिक्षक श्री कर्ण को डीजे के साथ जुलूस की शक्ल में गम्हरिया से छह किलोमीटर दूर रमना तक पहुंचाया. इस दौरान शिक्षक को ग्रामीणों ने गाड़ी उपलब्ध करायी. वहीं विद्यार्थी उनके पीछे पैदल चल रहे थे.

इससे पहले विदाई समारोह में प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि उमेश कुमार कर्ण एक शालीन, गुणवान और मिलनसार शिक्षक हैं. विद्यालय से सेवानिवृत्ति के बाद अब वह समाज को शिक्षित करने का दायित्व निभायेंगे. मौके पर उमेश प्रसाद कर्ण ने कहा कि उनके सेवा काल के सर्वाधिक समय रमना प्रखंड के विद्यालयों में गुजरा है. प्रखंड वासियों से मिला स्नेह व प्यार कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Also Read: गढ़वा : आपूर्ति पदाधिकारी ने 10 पीडीएस दुकानदारों से मांगा स्पष्टीकरण
कई शिक्षक सेवानिवृत हुए : 

इधर मवि रमना की शिक्षिका और प्रधानाचार्य नीलम शर्मा तथा बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चतुरगुण महतो और आदेशपाल सह रात्रि प्रहरी रामजी राम भी 31 जनवरी को सेवानिवृत हुए. संबंधित विद्यालयों में शिक्षक और छात्रों ने सभी को सम्मानित करते हुए विदाई दी.

उपस्थित लोग : 

इस अवसर पर शिक्षक मुकेश कुमार, अनिल कुमार, अजीत सोनी, अजय प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पवन सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमरेद्र प्रजापति व संजय कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें