सदर अस्पताल में घुटने के ऊपर की टूटी हड्डी का सफल ऑपरेशन
सदर अस्पताल में घुटने के ऊपर की टूटी हड्डी का सफल ऑपरेशन
गढ़वा सदर अस्पताल में शनिवार को हड्डी विभाग के चिकित्सक नौशाद आलम तथा उनकी टीम ने पैर की टूटी हड्डी का सफल ऑपरेशन किया है. बताया गया कि मेराल थाना क्षेत्र के कुसमही गांव निवासी सुरेंद्र परहीया का पैर बाइक दुर्घटना में टूट गया था. इसके बाद उसके परिजन काफी परेशान थे. जानकारी मिलने पर उन्होंने डॉ नौशाद आलम से मुलाकात की तथा उनसे ऑपरेशन करने का अनुरोध किया. चिकित्सक नौशाद आलम ने बताया कि उनकी टीम ने गढ़वा सदर अस्पताल के सीमित संसाधनों के बीच पहली बार घुटने के ऊपर टूटी हुई हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन काफी जटिल था. लेकिन मरीज का ऑपरेशन कर उसे पूरी तरह ठीक कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है. जिले के निजी अस्पतालों में इस प्रकार के ऑपरेशन का खर्च 70 हजार से एक लाख रुपये होता है. उन्होंने बताया कि अब गढ़वा सदर अस्पताल में सभी हड्डी का ऑपरेशन सुचारू रूप से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब गरीब और असहाय लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. विदित हो कि पूर्व सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार एवं डॉ अवधेश कुमार सिंह के स्थानांतरण के बाद गढ़वा सदर अस्पताल में हड्डी का ऑपरेशन बंद हो गया था. मरीज को रांची जाकर ऑपरेशन कराना पड़ता था. लेकिन डॉ नौशाद आलम के गढ़वा सदर अस्पताल में पोस्टिंग के बाद से हड्डी का ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है.