भवनाथपुर प्रखंड का टॉपर बना सुदीप कुमार

भवनाथपुर प्रखंड का टॉपर बना सुदीप कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2020 6:22 AM

भवनाथपुर : मैट्रिक की परीक्षा में जमा उच्च विधालय भवनाथपुर के छात्र सुदीप कुमार ने 432 अंक लाकर भवनाथपुर प्रखंड टॉपर बना है. उसके अलावा सुजित कुमार राम को 430, रविकांत कुमार को 422, विकास साह को 409 अंक प्राप्त हुए है़ं जबकि राकेश कुमार रजक, दीपक सिंह, आशीष साह, प्रेम कुमार यादव, रंजीत उरांव, मो मुस्तफा आलम, पिंटू कुमार विद्यालय के टॉट टेन में स्थान प्राप्त करने में सफल हुए है़ं

इस विद्यालय से कुल 282 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 228 उत्तीर्ण हुए है़ं प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने कहा कि आनेवाले वर्षों में छात्र इससे बेहतर परिणाम लाकर जिला में स्थान बनायेंगे. इसी तरह राजकीयकृत उच्च विद्यालय झगराखांड की पूजा कुमारी पाठक 88.20 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही है़

अदिति कुमारी को 84.20, जागृति कुमारी को 83.60, राजीव कुमार यादव को 82.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. प्रियंका कुमारी, विंदु कुमारी, मंजित कुमार पाठक, वकील अंसारी, नितिश कुमार, गौतम कुमार विद्यालय के टॉप टेन में रहे. इस विद्यालय के कुल 142 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे़

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version