जनता की आवाज बनी आजसू : सुदेश
सोमवार को आजसू पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन सुदेश महतो का संबोधन सुना व उस पर अमल करने का संकल्प लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के स्थापना दिवस को हम संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं.
गढ़वा : सोमवार को आजसू पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन सुदेश महतो का संबोधन सुना व उस पर अमल करने का संकल्प लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के स्थापना दिवस को हम संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं.
आजसू पार्टी का स्थापना सुदृढ़ व सुंदर झारखंड राज्य के निर्माण के लिए किया गया था. लेकिन वर्तमान में झारखंडी भाइयों की हालात बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अगर सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हुआ है, तो वह है किसान व मजदूर भाई. ऐसे में सरकार को चाहिए की एक विशेष अभियान के तहत राज्य की जनता को रोजगार मुहैया कराने का काम किया जाये, जिससे लोगों को अधिक से अधिक रोजगार का अवसर मिले.
उन्होंने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि आज आजसू पार्टी 33 वर्ष का हो गया है और हमारी यह जवाबदेही बनती है कि हम लोगों की आवाज को बुलंद करें. वहीं केंद्रीय सचिव गुप्तेश्वर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है और स्थापना काल से ही झारखंड को अलग करने के लिए जोरदार आंदोलन किया. मौके पर पार्टी के जिला सचिव डॉ इस्तियाक रजा मोहम्मद इकराम, मुकेश कुमार, मोहम्मद रहीम, जितेंद्र पाल, बृजेश पाल, दामोदर राम सहित अन्य लोगों ने सुदेश महतो के संबोधन को सुना और उसे पूरा करने का संकल्प लिया.