अतिक्रमण, यातायात, स्वास्थ्य, साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था संबंधी दिये गये सुझाव

अतिक्रमण, यातायात, स्वास्थ्य, साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था संबंधी दिये गये सुझाव

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:41 PM

गढ़वा.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम की पहली कड़ी के रूप में सदर अनुमंडल कार्यालय में क्षेत्र के सेवानिवृत शिक्षकों को आमंत्रित किया गया. एसडीओ संजय कुमार की अपील पर करीब 20 रिटायर्ड शिक्षक अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. मौके पर कुछ शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से जुड़े अपने व्यक्तिगत मामलों को एसडीओ के समक्ष रखा. जबकि ज्यादातर शिक्षकों ने अनुमंडल क्षेत्र के सार्वजनिक यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ-सफाई जैसे विषयों को लेकर अपने सुझाव दिये. शिक्षक बलराम तिवारी तथा पारसनाथ तिवारी ने नाली निर्माण तथा साफ-सफाई से जुड़े अपने एक निजी मामले को रखा. बनारसी मिश्रा ने सुझाव दिया कि प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों का भ्रमण कर वहां पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की दिशा में कारगर प्रयास करना चाहिए. अतिक्रमण हटाने का सुझाव : कुछ शिक्षकों ने चिनिया रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गो से यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि एक दो दिन में पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाये जाने की तैयारी है. सेवानिवृत शिक्षक ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब वे यहां के कुछ सरकारी कार्यालयों में जाते हैं, तो अपना परिचय बताने के बावजूद भी उन्हें वैसा व्यवहार नहीं मिलता है जो एक वरिष्ठ नागरिक विशेषकर एक रिटायर्ड शिक्षक को मिलना चाहिए. इससे मन दुखी हो जाता है. शिक्षकों की समस्या सुनने के बाद एसडीओ ने सभी को आश्वस्त किया कि वह हर संभव प्रयास करेंगे कि उनकी शिकायतों एवं सुझावों का संतोषजनक निष्पादन हो सके.

एसडीओ ने भी आमंत्रित वरिष्ठ जनों से की अपीलएसडीओ संजय कुमार ने आमंत्रण पर आने तथा शिकायत व सुझाव रखने के लिए सभी वरिष्ठ जनों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले निरक्षर फरियादियों के आवेदन लिखने में स्वैच्छिक मदद कर सकते हैं. सभी रिटायर्ड शिक्षक अपने निकटवर्ती विद्यालय की बेहतरी व मार्गदर्शन के लिए गोद लेने का कार्य कर सकते हैं. शहर के सौहार्द और समरसता में योगदान देने के लिए सेवानिवृत शिक्षकों को थाना स्तर पर गठित शांति-समितियों की सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए.

उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक : इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक कमलेश्वर पांडेय, अशोक कुमार दुबे, छोटेलाल तिवारी, वशिष्ठ तिवारी, मो गब्बास खान, नंदकुमार चौबे, अजय प्रकाश द्विवेदी, रामेश्वर उपाध्याय, पारसनाथ तिवारी, रामवरण पांडेय, बलराम तिवारी, बनारसी प्रसाद मिश्रा, कृष्णानंद पाठक, रेयाज अहमद, प्रभात कुमार, राजनंदन राम व विनोद राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version