सीएम एक्सेलेंस बालिका विद्यालय में समर कैंप आज से
सीएम एक्सेलेंस बालिका विद्यालय में समर कैंप आज से
आरके सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय बालिकाओं के लिए 19 मई से 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद ने बताया कि समर कैंप का आयोजन रविवार से राजकीयकृत सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में सुबह छह बजे से आठ बजे तक किया जा रहा है. कैंप का उदघाटन सुबह सात बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी और सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस के नोडल पदाधिकारी कैसर राजा करेंगे. प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद ने बताया कि कैंप के माध्यम से छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, सेल्फ डिसिप्लिन, कौशल विकास तथा छात्राओं के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने एवं विभिन्न खेल गतिविधियों में खेल के बारीकियों की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्पोर्ट्स इवेंट्स में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, टेबल टेनिस का कैंप भी विद्यालय कैंपस में लगाया जा रहा है. साथ ही स्पोकन इंग्लिश और कैरियर काउंसलिंग संबंधी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दी जायेगी. कुल 90 छात्राएं भाग लेंगी : प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस कैंप में उनके विद्यालय की कुल 90 छात्राएं विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेंगी. स्पोर्ट्स कैंप विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार तिवारी और मनोज चौधरी की देखरेख में संपन्न होगा. कैंप का समापन 28 मई को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है