Loading election data...

गढ़वा : आपूर्ति पदाधिकारी ने 10 पीडीएस दुकानदारों से मांगा स्पष्टीकरण

जबकि आपके द्वारा कांडी गोदाम से जनवरी 2024 एनएफएसए मद का पूरे आवंटन का उठाव कर लिया गया है. अतः समय पर खाद्यान्न का वितरण नही करना आपकी लापरवाही दर्शाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2024 7:06 AM
an image

कांडी: गढ़वा के कांकी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसअो) ललित प्रसाद सिंह ने 10 पीडीएस दुकानदार से जनवरी माह का खाद्यान्न लाभुकों के बीच 25 जनवरी तक वितरण नही करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनमें जविप्र दुकानदार अनिल कुमार सिंह, आशा कुंवर, बिंदु कुमार, ब्यूटी स्वंय सहायता समूह, लक्की स्वंय सहायता समूह, मधु स्वंय सहायता समूह, नीलम स्वयं सहायता समूह, सत्यम स्वयं सहायता समूह, शिया स्वयं सहायता समूह और विजय कुमार पांडेय शामिल है.

बीएसअो की अोर से जारी पत्र में कहा गया है कि 25 जनवरी को आहार पोर्टल पर खाद्यान्न वितरण संबंधी इंट्री का अवलोकन करने पर पाया कि जनवरी 2024 में आपके द्वारा कार्डधारी लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण शून्य प्रदर्शित हो रहा है. जबकि आपके द्वारा कांडी गोदाम से जनवरी 2024 एनएफएसए मद का पूरे आवंटन का उठाव कर लिया गया है. अतः समय पर खाद्यान्न का वितरण नही करना आपकी लापरवाही दर्शाता है. इसलिए 24 घंटे के अंदर उक्त 10 पीडीएस दुकानदार स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. ऐसा नहीं करने पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: गढ़वा: बीडीओ पर वार्ड सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने व धमकी देने का आरोप

Exit mobile version