सूर्य हम सबके कुलदेवता, नित्य उपासना करनी चाहिए

सूर्य हम सबके कुलदेवता, नित्य उपासना करनी चाहिए

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:38 PM
an image

बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर में छठ महापर्व के अवसर पर छठव्रतियों के बीच छठ सामग्री का वितरण किया गया. करीब 1200 व्रतियों को विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से सूप, दउरा, ईख व गुड़ सहित सभी तरह की पूजा सामग्री दी गयी. छठ पूजा वितरण कार्यक्रम की शुरूआत सर्वेश्वरी समूह के संत प्रियदर्शी महाराज ने पूजन से किया. इस दौरान उन्होंने संत किन्नाराम, भगवान राम, संभव राम जी एवं भैया जी की तसवीर के समक्ष पूजा की. कहा कि छठव्रत सूर्य उपासना का महान पर्व है. सूर्य हमारे कुलदेवता हैं. छठ महापर्व के अवसर पर हम सूर्य भगवान की उपासना करते हैं. लेकिन हमें सूर्य भगवान की नित्य उपासना करनी चाहिए.

सूर्योदय से पहले जग जायें : हमें सूर्य भगवान के उदय होने से पूर्व हर हाल में जग जाना चाहिए. यदि हम सूर्योदय के बाद भी सोते रहेंगे, तो हमारे कुलदेवता का अपमान होगा. इस दौरान उन्होंने अपने आध्यात्मिक संदेश के माध्यम से लोगों का जीवन बदलने की शिक्षा दी. इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके संस्थान द्वारा अपने स्थापना काल से ही विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं आध्यात्मिक सेवा कार्य किया जाता है. छठ महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को हर वर्ष सारी सामग्री दी जाती है. इससे जिन लोगों के पास पूजा सामग्री नहीं है, वे भी छठ व्रत कर सकती हैं. इस अवसर पर विवि के कुलपति डॉ एमके सिंह सहित विवि कर्मी एवं काफी संख्या में छठ व्रती उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version