स्वप्निल द्विवेदी का 12वीं में प्राप्तांक 96.6 प्रतिशत, बना जिला टॉपर
स्वप्निल द्विवेदी का 12वीं में प्राप्तांक 96.6 प्रतिशत, बना जिला टॉपर
भवनाथपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का सीबीएसइ 10 वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. बेहतर परिक्षा परिणाम आने से छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में खुशी है. विज्ञान संकाय में नौ परीक्षार्थी थे. इनमें से आठ उत्तीर्ण हुए. इनमें स्वप्निल द्विवेदी 96.60 अंक प्राप्त कर जिला का टॉपर बना है. वहीं ओम कुमार 79.20, अमन कुमार मेहता 75.20, शेयांशू जायसवाल 74.80 व अदिवा नाज को 72 प्रतिशत अंक मिले हैं. वाणिज्य संकाय में पांच परीक्षार्थी शामिल थे. इसमें कुमारी अनुश्री विधालय में 76.60 अंक प्राप्त कर टॉप हुई है. वहीं प्रियांशी कुमारी को 62.20 तथा युवराज कुमार को 62 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.
वैभव को 10वीं में मिला 95.80 फीसदी अंक : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में स्कूल के 116 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से सभी उत्तीर्ण हुए. इनमें वैभव राज 95.80 प्रतिशत अंक लाकर टॉप रहा. जबकि प्रियांशु कुमार 94.80, उन्नति विजया 94.7, आयुष कुमार मेहता 94.40, प्रिंसी राज 93.20, परिधि 91.8, दिव्यांश पांडे 90.4, साक्षी स्नेहा 90.2, अनुराग कुमार दुबे 89.8 तथा आयुष कुमार को 89.6 प्रतिशत अंक मिला है. सीबीएइ 12वीं एवं 10 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत होने पर प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि हमारे विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम से बेहतर परीक्षा परिणाम हुए हैं. विद्यालय का मान सम्मान बढ़ा है. आगे आने वाले दिनों में इससे बेहतर परीक्षा परिणाम देने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है