रंका. रंका प्रखंड के मानपुर निवासी बिफन भुइयां का शव मंगलवार को सुबह तैराकों ने जंजीर फंसा कर निकाल लिया. शव निकलते ही परिजनों चित्कार करने लगे. उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मुखिया हासिम अंसारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह दस बजे तक शव तालाब की ऊपरी सतह पर नहीं आया था. इसके बाद गांव के दो-तीन तैराक युवकों ने जंजीर लेकर शव खोजना शुरू किया. इसी क्रम में बिफन का शव जंजीर में फंस गया. इसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. तब तक वहां काफी भीड़ हो गयी थी. सूचना के बाद वहां पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. गौरतलब है कि बिफन भुइयां (45) सोमवार को अपने पुत्र के साथ तालाब में नहाने गया था. उसने पहले अपने बेटे को नहलाकर तालाब के पास बिठा दिया था. इसके बाद वह खुद तालाब में नहाने उतरा था. इसी क्रम में वह तालाब में डूब गया. पिता के तालाब से बाहर निकलने में देर होने पर तालाब के किनारे बैठा बेटा रोने लगा. फिर उसने घर पहुंचकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन एवं गांव के लोगों ने तालाब के पास पहुुंच कर बिफन को खोजना शुरू किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है