गढ़वा. अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा जिला इकाई के अध्यक्ष संजय प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सुदूरवर्ती गढ़वा जिला के धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी गांव में श्रवण साव के आवास पर बीसुनिया, भंडार, मिरचैईया, भूमफोर व गनियारी गांव के रौनियार समाज के लोगों की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियां दूर करने के लिए समाज के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना होगा. शिक्षा के बिना कुरीतियों को खत्म कर पाना काफी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए प्रखंड स्तर पर कमेटी का निर्माण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सचिव नवल किशोर गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के लिए हम लोगों को आगे आने की जरूरत है. महामंत्री दामोदर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि संगठन के लिए सप्ताह में एक दिन समाज के लोग समय दें. इनका भी हुआ संबोधन : इस अवसर पर मनोज कुमार गुप्ता, पप्पू शाह, दिनेश गुप्ता, नवल गुप्ता, श्रद्धा देवी, अनूप गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद साहू, रवि गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार साहू, पंकज कुमार गुप्ता, राजेंद्र साहू, ऋषि कुमार गुप्ता, पदुम साहू व मनोज गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये. उपस्थित लोग : बैठक में जिला महिला अध्यक्षा श्रद्धा देवी, जिला प्रवक्ता संजीव कुमार गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष पप्पू कुमार गुप्ता, महामंत्री दामोदर प्रसाद गुप्ता, रंका प्रखंड अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, लक्ष्मी साव, उदय प्रसाद गुप्ता व मोती प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है