टेबल टेनिस का पांच दिवसीय समर कैंप शुरू

टेबल टेनिस का पांच दिवसीय समर कैंप शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 8:34 PM

गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में वन विभाग के सामुदायिक भवन में पांच दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन रविवार को संघ के संरक्षक अलख नाथ पांडेय, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, नंदकुमार गुप्ता, सचिव आनंद सिन्हा और बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य रेयाज अहमद ने संयुक्त रूप से किया. अलख नाथ पांडेय ने कहा कि टेबल टेनिस खेल में लोगों ने बड़ा सपना देखा है. और उस सपने को आप सभी खिलाड़ियों को पूरा करना है. संघ आपको हर संभव मदद करने को तैयार है. अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि निरंतर प्रयास से आपके खेल में लगातार सुधार हो रहा है. उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गढ़वा का नाम आगे बढ़ायें. नंदकुमार गुप्ता ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से आपको टेबल टेनिस की तकनीकी की जानकारी दी जायेगी. सचिव आनंद सिन्हा ने कहा की टेबल टेनिस खेल के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से समर कैंप आयोजित किया गया है. संघ के कोषाध्यक्ष सह कोच कमलेश कुमार दुबे ने कहा कि जिले के 18 खिलाड़ी कम संसाधन के बावजूद नेशनल खेल रहे हैं. प्राचार्य रेयाज अहमद ने कहा की ईमानदारी से मेहनत किया जाये, तो सफलता अवश्य मिलती है. खेल के क्षेत्र में कैरियर के अपार संभावनाएं हैं. मौके पर संघ के सदस्य अभय कुमार, बालिका उच्च विद्यालय के फिजिकल शिक्षक सुशील तिवारी, रामासाहु के फिजिकल शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह व सीनियर खिलाड़ी ऋषभ राज सहित कई अभिभावक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version