9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ उठायें: मंत्री

मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ उठायें: मंत्री

गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राज्य वासियों से अपील की है कि सभी योग्य लाभुक मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ उठायें. निर्धारित समय पर फॉर्म भरकर झारखंड सरकार की इस योजना को सफल बनायें. उन्होने कहा है कि पहली बार राज्य की महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए व्यापक स्तर पर योजना चलायी जा रही है. गढ़वा सहित पूरे राज्य की माताएं एवं बहनें इसका लाभ जरूर लें. राज्य की महिलाओं की स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा व आर्थिक पिछड़ापन को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरूआत की गयी है. इसके तहत 21 से 50 वर्ष आयु की सभी युवतियों एवं महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से एक हजार रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जायेगी. इसके लिए जिले की सभी पंचायतों, नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में तीन से 10 अगस्त तक कैंप लगा कर फॉर्म जमा लिया जायेगा. इसके लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, किसी भी प्रकार का राशन कार्ड, आधार लिंक एकल बैंक खाता पासबुक एवं मोबाइल नंबर आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एक अगस्त से फॉर्म भरने का कार्य शुरू हो जायेगा. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में निःशुल्क फॉर्म दिया जायेगा. तीन अगस्त से 10 अगस्त के बीच ग्रामीण क्षेत्र के लोग पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय तथा शहरी क्षेत्र के लोग अंचल कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करते समय अपना मोबाइल साथ में लेकर जाना है. उसमे फार्म भरने का ओटीपी आयेगा. जिन लोगों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है उन्हें दिसंबर 2024 तक ही इसका लाभ मिल सकता है. इस दौरान उन्हें लिंक कराना अनिवार्य होगा. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि इस योजना की राज्य की सभी महिलाएं स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें