12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुक बनाने के नाम पर वसूली, थाना प्रभारी ने वापस दिलायी

लाभुक बनाने के नाम पर वसूली, थाना प्रभारी ने वापस दिलायी

कैलान पंचायत के मुखिया पति रामप्रताप यादव पर गांव के ही युवक उदल यादव ने 15वें वित्त से योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मुखिया पति ने अपने भाई रघुवंश यादव उर्फ भीम यादव के माध्यम से यह राशि ली है. उदय ने इस मामले में भवनाथपुर थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उदल यादव ने आवेदन में कहा है कि राम प्रताप यादव ने उनसे 15 वें वित्त से कलवर्ट निर्माण की योजना दिलाने के एवज में 10 हजार रुपये अपने भाई रघुवंश प्रसाद यादव के माध्यम से लिये हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्हें योजना नहीं दी गयी. पैसा मांगने पर मारने-पीटने की धमकी दी जा रही है.

थाना प्रभारी ने पैसा वापस कराया : इधर आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने दोनों पक्षों को बुलाकर जांच पड़ताल की. इसमें मुखिया पति राम प्रताप यादव के भाई ने पैसा लेने की पुष्टि की. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के समक्ष रघुवंश प्रसाद यादव उर्फ भीम यादव ने फोन-पे से उदल यादव को पैसा वापस किया. उदल ने कहा कि उन्होंने बीडीओ को भी आवेदन दियेा था, लेकिन वहां से इंसाफ नहीं मिला. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि मुखिया पति राम प्रताप यादव ने नहीं, उसके भाई रघुवंश प्रसाद यादव ने पैसा लिया था. पैसा वापस करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें