19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

गढ़वा. जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में 20 वीं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को रविवार को आरकेवीएस संस्थान में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का उद्घाटन जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलख नाथ पांडेय, सचिव मदन प्रसाद केसरी, उपाध्यक्ष सिस्टर रोशना, सुशील केशरी व संजय सोनी ने किया. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि आज का युग कंपिटिशन का है. समिति का उद्देश्य छिपी प्रतिभाओं की खोज कर बेहतर भविष्य के लिए उन्हें अवसर प्रदान करना है. जिले के कई बच्चों ने इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया तथा आज देश के विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे हैं.अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. बच्चों को पढ़ाई के लिए जरूरी सामग्री अभिभावक अवश्य उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि परीक्षा में पूरे जिले से लगभग 3000 बच्चे शामिल हुए थे. सचिव मदन प्रसाद केशरी, सिस्टर रोशन, उपाध्यक्ष सुशील केसरी व सह कोषाध्यक्ष संजय सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार दुबे और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार विश्वकर्मा ने किया. पुरस्कृत बच्चे ग्रुप-ए में शांति निवास हाई स्कूल के दिव्यशक्ति पांडेय, अंशिका दुबे और परिधि झा ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप-बी में शांति निवास हाई स्कूल की दिव्या कुमारी और सुप्रिया रानी ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की सोनाक्षी तिवारी को तीसरा स्थान मिला. ग्रुप-सी में शांति निवास हाई स्कूल की सृष्टि पाठक व चाहत कुमारी ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं तृतीय स्थान के लिए संयुक्त रूप से आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की भव्य प्रकाश और शांति निवास हाई स्कूल की रुनझुन कुमारी को पुरस्कृत किया गया. ग्रुप-डी में शांति निवास के शिवम कुमार को प्रथम, प्रिंस कुमार को द्वितीय तथा धीरज कुमार, आदित्य कुमार पांडे और आर पब्लिक स्कूल गढ़वा की साक्षी कुमारी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रखंड स्तर पर टॉप छात्रों में मझिआव प्रखड से आरके पब्लिक स्कूल के अहनान जफर, चिनिया प्रखंड के हाई स्कूल के राधिका कुमारी, रंका प्रखंड के आदर्श बाल विकास विद्यालय के समर्थ सोनी, मेराल प्रखंड के एस मेमोरियल स्कूल के शाहीद राजा अंसारी, बिशनपुरा प्रखंड के बाल शिक्षा निकेतन के आयुष कुमार चंद्रवंशी, नगर ऊंटरी आरके पब्लिक स्कूल के पार्थ कुमार और डडई प्रखंड के आइडियल पब्लिक स्कूल के फैजान अफसर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित लोग : मौके पर समन्वय समिति के मोजीबुद्दीन खान, जिला शिक्षा निकेतन के निदेशक अनिल विश्वकर्मा, बिशनपुर से बाल विकास विद्यालय के निदेशक भोला नाथ साहू, बाल शिक्षा निकेतन के रामेश्वर राम, यासीन अंसारी व शाहिद सहित अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें