आरसीसी रमना को हराकर टंडवा का खिताब पर कब्जा
आरसीसी रमना को हराकर टंडवा का खिताब पर कब्जा
रमना टी-10 लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-टू फाइनल मुकाबले में टंडवा ने आरसीसी रमना को 30 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इसके पूर्व टंडवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उसने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 104 रन बनाया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए आरसीसी की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर मात्र 74 रन पर ही सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम को मिला. उसने टंडवा की टीम की ओर से 22 गेंदों पर शानदार 55 रन बनाये थे. जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार ललन गुप्ता को मिला. मीडिया कवरेज के लिए दिनेश गुप्ता सहित उपरोक्त लोगों को पुरस्कार मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शांति देवी ने दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी खेल की कई योजनाएं चला रही हैं. झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि खेलकूद सभी वर्ग, धर्म व समुदाय के लोगो को जोड़े रखता है. थाना प्रभारी अशफाक आलम ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलने की जरूरत है. जीत-हार तो होता रहता है. कार्यक्रम का संचालन अनुज कुमार व रानू कुमार ने किया.
इनका रहा योगदान : कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, सचिव अमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पटेल, उप सचिव प्रियदर्शी पासवान, उपाध्यक्ष संदीप कुमार, राजाराम प्रसाद, मुकेश प्रजापति, रंजित कुमार, विकास कुमार, दीपक चंद्रवंशी व अमित प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है