20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल 5000 एकड़ जमीन का पट्टा देने का लक्ष्य

कुल 5000 एकड़ जमीन का पट्टा देने का लक्ष्य

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में राज्य सरकार के अबुआ वीर दिशोंम योजना के तहत वन पट्टा दिलाने के लिए एक बैठक की गयी. इसमें मुख्य रूप से प्रखंड के सभी वन अधिकार समिति, प्रखंड के सभी मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व वन पट्टा दावेदार उपस्थित थे. बैठक में इस योजना से प्रखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया. मौके पर अंचल अधिकारी संदीप मद्धेशिया ने बताया कि वन पट्टा से संबंधित आवेदन अंचल कार्यालय से उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना को 15 जुलाई तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. इस योजना के तहत प्रखंड में चारागाह, शमशान, मसना, खेल मैदान, हॉट बाजार, तालाब व सड़क का भी पट्टा दिया जायेगा. इसके लिए प्रखंड के ग्रामीणों को वन अधिकार समिति के पास दावा प्रस्तुत करना है. इसके बाद अंचल व वन विभाग की जांच के बाद ग्रामसभा कर मुखिया को इसका प्रस्ताव पारित करना है. इसमें 130 लोगों के व्यक्तिगत दावा एवं सामुदायिक दावा वाली 5000 एकड़ जमीन का पट्टा देने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान वन पट्टा के लिए 70 लोगों का आवेदन प्राप्त कर लिया गया. उपस्थित लोग : मौके पर अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अमल सिंह, मुखिया ललित नारायण सिंह, अशोक पासवान, पंकज सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव व भरदुल चंद्रवंशी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें