मतदान कार्य में लापरवाही करने पर शिक्षक को जेल

मतदान कार्य में लापरवाही करने पर शिक्षक को जेल

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:05 PM

लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दौरान अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन नहीं करने पर एक मतदानकर्मी सह शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया गया कि सोमवार को सगमा प्रखंड के बूथ संख्या-367 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनडीहा दक्षिण में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी (पी-थ्री) बुधन चौधरी के पुत्र जयनाथ चौधरी को जेल भेज दिया गया है. वह गढ़वा जिले के डंडा का रहनेवाला है. बताया गया कि मतदान के दौरान उसने अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया था. इस वजह से उक्त बूथ पर काफी देर तक हंगामा भी होता रहा. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वहां पहुंचकर हंगामा शांत कराया था. इस आरोप के बाद उसे बूथ संख्या-367 के कार्य से भी हटा दिया गया था. इसके बाद सगमा सेक्टर-टू के सेक्टर पदाधिकारी सरोज कुमार की लिखित शिकायत के आलोक में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और धुरकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर गढ़वा जेल भेज दिया. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के दौरान अपने कर्तव्य का पालन सही तरीके से नहीं करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version