शिक्षकों ने चप्पल पहनकर किया शैक्षणिक कार्य
शिक्षकों ने चप्पल पहनकर किया शैक्षणिक कार्य
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर गढ़वा जिले के शिक्षकों ने भी झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन द्वारा शिक्षकों के प्रति की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में चप्पल पहनकर प्रतिकार दर्ज कराया. शनिवार को जिले के ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षकों ने चप्पल पहनकर शैक्षणिक कार्य किया. शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों को डरा- धमकाकर उनसे अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं की जा सकती. सरकार अपने सोच एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में विफलता का ठिकरा शिक्षकों पर फोड़ना चाहती है. विदित हो कि झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने एक शिक्षक को चप्पल पहनकर विद्यालय आने पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसी के विरोध में गढ़वा जिले के शिक्षकों ने संघ के आह्वान पर चप्पल पहनो अभियान चलाकर इसका समर्थन किया है. नेतृत्व करने वाले : शिक्षकों का नेतृत्व करनेवालों में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, महासचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार तिवारी, संगठन महामंत्री चंद्रदेव सिंह, उपाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला, इकबाल खान, संयुक्त सचिव रविंद्र कुमार ओझा व फुलेंद्र राम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है