21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को मिली शैक्षणिक गुणवत्ता की जानकारी

शिक्षकों को मिली शैक्षणिक गुणवत्ता की जानकारी

शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना के तत्वावधान में इनहाउस कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एनसीएफ 2023 एंड क्लासरूम मैनेजमेंट टॉपिक पर संसाधन सेवी ने शिक्षा में इसके बेहतर प्रयोग को लेकर प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न समूह में बांटकर विषय वस्तु को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया. इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन उज्जवल कुमार ने कंपिटेंसी बेस्ड लर्निंग, हॉलिस्टिक एजुकेशन, इंक्वायरी बेस्ड लर्निंग तथा एंफासिस ऑन वोकेशनल एजुकेशन की जानकारी दी. विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त चुनौतियों के समाधान के लिए एनसीएफ 2023 एवं क्लासरूम मैनेजमेंट के मानकों का कक्षा में प्रयोग एक बेहतर विकल्प है. सत्र के अंत में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम से शिक्षकों को बेहतर तरीके से पठन-पाठन करने में काफी मदद मिलती है. कार्यक्रम का समापन विद्यालय के नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें