टीएलएम निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षक सम्मानित
टीएलएम निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षक सम्मानित
खरौंधी. गढ़वा जिले के डायट रेहला में आयोजित दो दिवसीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) निर्माण कार्यशाला में खरौंधी प्रखंड के चार शिक्षकों विनय कुमार सिंह, आनंद कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता और बेलाल अहमद ने भाग लिया. इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन और प्रभावी शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए प्रेरित करना था. कार्यशाला के तीसरे दिन गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों से आये लगभग 100 शिक्षकों ने अपने-अपने विषयों पर आधारित टीएलएम का प्रदर्शन किया. डायट रेहला परिसर में लगाये गये इस मेले में शिक्षकों ने विभिन्न स्टॉलों पर अपनी-अपनी सामग्री प्रस्तुत की. खरौंधी प्रखंड के शिक्षकों ने अंग्रेजी विषय के लिए तैयार किए गये अपने टीएलएम के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपनी रचनात्मकता और शिक्षण सामग्री की प्रभावशीलता से सभी को प्रभावित किया. कार्यक्रम के समापन पर डायट रेहला के प्राचार्य ने खरौंधी प्रखंड के चारों शिक्षकों को उनकी उपलब्धि के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों का प्रयास न केवल विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगा, बल्कि अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा. इस आयोजन ने गढ़वा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मकता और गुणवत्ता को बढ़ावा देने के प्रति शिक्षकों की प्रतिबद्धता को दर्शाया. सम्मान प्राप्त कर खरौंधी के शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की और भविष्य में भी इसी तरह शिक्षण में नवाचार लाने की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है