17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक हमारे जीवन को सार्थक और जीने योग्य बनाते हैं

शिक्षक हमारे जीवन को सार्थक और जीने योग्य बनाते हैं

शहर के सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद अंशिका एवं ग्रुप ने सजते संवरते रहे हम, साक्षी और ग्रुप द्वारा बम बम बोले, प्रीति द्वारा मेरे ढोलना सुन, तुबा नाज ने शुक्रिया मेरे शिक्षक, सानिया और ग्रुप ने आ जा नचले, पीहू और ग्रुप ने राधा रानी लागे, अरबी और ग्रुप सांवरिया-सांवरिया, सिमरन और ग्रुप मेरे बांके बिहारी लाल, कोमल विश्वकर्मा ने गुलाबी साड़ी पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में खूब वाहवाही लूटी.

विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन को सार्थक और जीने योग्य बनाते हैं. जिंदगी में शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है. इनका हमेशा सम्मान होना चाहिए. जो लोग शिक्षक का सम्मान करते हैं उनका आचरण, स्वभाव और जीवन जीने का ढंग अलग होता है. प्राचार्य सुनीता विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षक ही भविष्य निर्माता और हमारे जीवन के आधार हैं. ये वर्ग कक्ष में देश का भविष्य गढ़ते हैं. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी शिक्षक दिवस का महत्व बताया. मंच का संचालन वर्षा ठाकुर ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोनाली तिवारी ने किया.

पूनम बनी लक्की टीचर्स ऑफ द डे : अंत में लक्की टीचर ड्रा का आयोजन किया गया. इसमें पूनम शर्मा को लक्की टीचर्स ऑफ द डे का खिताब प्रदान किया गया.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में विद्यालय के उप-प्राचार्य सुनीता पटेल, मधुबाला पाठक, सत्येंद्र पांडेय, नाहिद सबा, अनुपमा प्रसाद, सुजीता कुमारी, मुमताज आलम, आर एल यादव, राजीव श्रीवास्तव, मुस्कान परवीन, बिंदु कुमारी, पूनम शर्मा, रूपा गुप्ता, सरिता कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें