तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार किशोर की मौत

तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार किशोर की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:39 PM

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के चिनिया रोड में नहर चौक के पास रविवार की शाम करीब 4:30 बजे ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. मृतक 16 वर्षीय आयुष कुमार, रवि पिता कमलेश रवि, गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के धर्मडीहा टोला का रहनेवाला था. घायल 18 वर्षीय अमित कुमार, पिता जमुना राम गढ़वा थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने वाला है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सरकारी नौकरी व मुआवजा की मांग : शव उठाने के लिए पहुंची पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के एक स्वजन को सरकारी नौकरी एवं 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार एवं अंचल अधिकारी शफी आलम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. जबकि अधिकारियों ने मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता की तथा विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी. बैट के ऑटो में टच करने से बाइक पलटी : मिली जानकारी के अनुसार आयुष एवं अमित गढ़वा शहर से क्रिकेट मैच खेलने के बाद कल्याणपुर की ओर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान शाम करीब 4:30 बजे नहर चौक के समीप यह घटना हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार एक ऑटो काे ओवरटेक कर आगे निकल रहा था. इस दौरान बैट का हैंडिल ऑटो में टच करने के कारण बाइक अनियंत्रित हो कर पलट गयी. इससे आयुष कुमार रवि सड़क पर गिर गया. तभी मिट्टी लदे विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. इस घटना में आयुष कुमार रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि घायल अमित को मामूली चोट लगी है. ट्रैक्टर चालक भाग गया : इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन घटनास्थल के आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर को रोका. तब तक ट्रैक्टर चालक गाड़ी से उतर कर वहां से भाग गया. इधर पुलिस ट्रैक्टर एवं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version