नहाने के दौरान तालाब में डूबकर किशोर की मौत
नहाने के दौरान तालाब में डूबकर किशोर की मौत
गढ़वा. गढ़वा शहर से सटे अंचला गांव में शनिवार को तालाब में डूबकर सतन राम का पुत्र सूरज कुमार राम (16 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया गया कि सूरज घर से कुछ दूर स्थित तालाब में अपने गांव के ही एक लड़के के साथ स्नान करने गया था. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक वह डूब चुका था. इधर उसके साथ गया गांव के ही कामेश राम का पुत्र शिवम कुमार ने जब उसे डूबते देखा, तो तुरंत इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक सूरज गहरे पानी में डूब चुका था. परिजनों ने किसी तरह सूरज को पानी से निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर शव का अंत्यपरीक्षण करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. घर का इकलौता पुत्र था : सूरज की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है. वह घर का इकलौता पुत्र था. कुछ वर्ष पहले ही उसके एक भाई की भी मौत हो चुकी थी. इसके बाद मां-बाप का यह इकलौता बेटा रह गया था. सूरज की भी इस तरह से मौत हो जाने से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की मां का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. सदर अस्पताल में वह रोते-रोते बेहोश हो गयी. तब परिजनों ने उसे घर भेज दिया. घर के अन्य सदस्यों भी रो-रोकर बेहाल थे. इधर इस घटना के बाद अचला के ग्रामीणों ने अपने बच्चों को तालाब में नहाने न देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है