गढ़वा जिले में गुरुवार को तापमान एक बार फिर बढ़कर 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इससे पूरा गढ़वा जिला दिनभर लू में झुलसता रहा. बुजुर्गों के मुताबिक इस साल रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है. पहले इतने दिनों तक लगातार कब लू चली थी, उन्हें याद नहीं है. विदित हो कि जिले में अप्रैल से लगातार लू चल रही है. पूरे दिन लू चलने से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. मौमस विज्ञान विभाग के मुताबिक अभी रविवार तक यही स्थिति रहेगी. गढ़वा और आसपास के जिलों के लिए रेड एलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को सड़कों पर सुबह के बाद सन्नाटा पसरा हुआ था. पैदल राहगीर या वाहनों से भी बेहद कम लोग आवागमन करते देखे गये.
लगातार सिंचाई करने की दी जा रही है सलाह
अपने सब्जियों व लगभग तैयार हो चुके फलों को सूखने से किसान परेशान हैं. आम, पपीता, केला आदि फलों के साथ भिंडी, लौकी, नेनुआ, साग, झिंगी, करैला आदि मुरझाते जा रहे हैं. किसान स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र से सहायता की अपील कर रहे हैं. इसके जवाब में कृषि विभाग ने किसानों को खेतों में लगातार सिंचाई करने की सलाह दी है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक लत्तर वाली सब्जियों में रोज सिंचाई जरूरी है. साथ ही उसमें दो प्रतिशत डीएपी और एक प्रतिशत एमओपी का छिड़काव करने की सलाह दी गयी है. वहीं तैयार हो चुकी सब्जियों की तुड़ाई सुबह अथवा शाम में ही करने की सलाह दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है