तापमान 47 डिग्री, रविवार तक राहत की उम्मीद नहीं

तापमान 47 डिग्री, रविवार तक राहत की उम्मीद नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:31 PM

गढ़वा जिले में गुरुवार को तापमान एक बार फिर बढ़कर 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इससे पूरा गढ़वा जिला दिनभर लू में झुलसता रहा. बुजुर्गों के मुताबिक इस साल रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है. पहले इतने दिनों तक लगातार कब लू चली थी, उन्हें याद नहीं है. विदित हो कि जिले में अप्रैल से लगातार लू चल रही है. पूरे दिन लू चलने से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. मौमस विज्ञान विभाग के मुताबिक अभी रविवार तक यही स्थिति रहेगी. गढ़वा और आसपास के जिलों के लिए रेड एलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को सड़कों पर सुबह के बाद सन्नाटा पसरा हुआ था. पैदल राहगीर या वाहनों से भी बेहद कम लोग आवागमन करते देखे गये.

लू से फलदार वृक्ष व सब्जियों पर असर : भीषण गर्मी से जहां आदमी का घर से निकलना कठिन हो गया है, वहीं पशु-पक्षियों को भी बेहाल देखा जा रहा है. रोज पक्षियों के मरने की खबरें आ रही हैं. अब पेड़-पौधों पर भी इसका असर दिखने लगा है. तापमान लगातार 45 डिग्री से अधिक रहने और लू चलने से वनस्पतियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. फलदार वृक्ष व उसमें लगे फल सूखने लगे हैं. किसानों के मुताबिक अधिक दिनों तक 46-47 डिग्री तापमान रहने से पौधे इसको झेल नहीं पा रहे हैं. पपीता व केले के पौधे में रोज पानी देने का भी असर नहीं दिख रहा. यही स्थिति सब्जियों की भी है. सब्जियों में लगातार पानी देने पर भी इनके लत्तर मुरझा जा रहे हैं.

लगातार सिंचाई करने की दी जा रही है सलाह

अपने सब्जियों व लगभग तैयार हो चुके फलों को सूखने से किसान परेशान हैं. आम, पपीता, केला आदि फलों के साथ भिंडी, लौकी, नेनुआ, साग, झिंगी, करैला आदि मुरझाते जा रहे हैं. किसान स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र से सहायता की अपील कर रहे हैं. इसके जवाब में कृषि विभाग ने किसानों को खेतों में लगातार सिंचाई करने की सलाह दी है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक लत्तर वाली सब्जियों में रोज सिंचाई जरूरी है. साथ ही उसमें दो प्रतिशत डीएपी और एक प्रतिशत एमओपी का छिड़काव करने की सलाह दी गयी है. वहीं तैयार हो चुकी सब्जियों की तुड़ाई सुबह अथवा शाम में ही करने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version