गढ़वा में पारा 10 डिग्री, दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
गढ़वा में पारा 10 डिग्री, दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
गढ़वा. गढ़वा जिले में इस समय न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस हो गया है. एक दिसंबर तक पारा के इसी तरह स्थिर रहने का अनुमान है. इसके बाद पारा और नीचे गिरेगा. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के पूर्वानुमान में बताया गया है कि ठंड में अभी लगातार वृद्धि जारी रहेगी. गौरतलब है कि न्यूनतम पारा के साथ-साथ अधिकतम पारा भी इस समय गिरा हुआ है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में ठीक से धूप नहीं निकली और हवा चलती रही. इस कारण लोगों को दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिली. इधर शहर में चौक-चौराहों पर जीवन बसर करनेवालों तथा रात में रिक्शा-टेंपो चलानेवालों को परेशानी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है