अभी गर्मी से राहत नहीं, 45 डिग्री से अधिक रहेगा तापमान

अभी गर्मी से राहत नहीं, 45 डिग्री से अधिक रहेगा तापमान

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:33 PM
an image

गढ़वा जिले में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलनेवाली नहीं है. बीते दो दिन शनिवार व रविवार को आंधी और बूंदा-बांदी से तापमान मेंं थोड़ी गिरावट आयी थी. इससे लोगों को भीषण गर्मी व लू से राहत मिली थी. लेकिन तीन जून को आकाश से बादल के पूरी तरह छंटते ही पुन: गर्मी बढ़ गयी है. चार जून से इसमें और वृद्धि की संभावना है. इसके बाद पिछले सप्ताह की तरह ही इस सप्ताह लगातार भीषण गर्मी के साथ जानलेवा लू का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के पूर्वानुमान में अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. बल्कि तापमान लगातार बढ़ने के संकेत हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक चार जून को तापमान 46 डिग्री हो जायेगा. इसके बाद पांच जून को भी तापमान लगातार 46 डिग्री रहेगा. इसी तरह आगे भी गर्मी के बढ़ने के संकेत हैं. विशेषकर इस दौरान लगातार लू चलेगी. इसको देखते हुए लोगों को इस समय तक अपनी दिनचर्या को पूरा करने के लिए काफी सावधानी बरतनी होगी. विदित हो कि गढ़वा जिले में पिछले सप्ताह लू से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही सदर अस्पताल में लू और गर्मी से प्रभावित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गढ़वा जिले में मॉनसून 20 जून के बाद ही आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version